Johar Live Desk : वॉशिंगटन में आयोजित एआई समिट के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी टेक कंपनियों को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों से भारत और चीन जैसे देशों में भर्तियां व निवेश बंद करने की अपील की। ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिकी कंपनियों को अपने देश में ही नौकरियां पैदा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कई टेक कंपनियों ने अमेरिका से मुनाफा कमाकर चीन में कारखाने बनाए, भारत में कर्मचारी रखे और आयरलैंड में पैसा जमा किया। इससे अमेरिकी नागरिकों को नजरअंदाज किया गया है। ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि ये कंपनियां अपने ही देशवासियों को सेंसर कर रही हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी Tech कंपनियों से चीन और भारत की निर्भरता खत्म करने का संकल्प लिया, कहा- ‘अब चीन की फैक्ट्रियां और भारत के कामगार नहीं’ #US #China #India #TechFirm #Trump pic.twitter.com/vTb4e0FpQj
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 24, 2025
ट्रंप ने कहा कि अब समय आ गया है कि टेक कंपनियां अमेरिका को प्राथमिकता दें और देशभक्ति दिखाएं। उन्होंने एआई की दौड़ में अमेरिका को आगे रखने के लिए तीन नए कार्यकारी आदेशों पर भी साइन किए। इन आदेशों का मकसद अमेरिका में एआई का तेज विकास और जरूरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
Also Read : पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की तबीयत में सुधार, स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात
Also Read : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत
Also Read : गुमला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन अभियान