Johar Live Desk : यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकने की कोशिशों में असफलता से निराश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका अब चुप नहीं रहेगा और यूक्रेन को पैट्रियट वायु रक्षा हथियारों की आपूर्ति करेगा। ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध रोकने के लिए कई बार बात की है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।
अमेरिकी समाचार वेबसाइट ‘द हिल्स’ के अनुसार, ट्रंप ने ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “यूक्रेन को इस समय पैट्रियट वायु रक्षा हथियारों की सख्त जरूरत है। हालांकि, मैं यह नहीं बता सकता कि कितनी मात्रा में हथियार भेजे जाएंगे। इन हथियारों का पूरा खर्च यूरोपीय संघ वहन करेगा।”
ट्रंप ने पुतिन के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा, “पुतिन दिन में शांति की बात करते हैं और रात में बमबारी करवाते हैं। यह बेहद परेशान करने वाला है।” उन्होंने बताया कि सोमवार को व्हाइट हाउस में उनकी नाटो महासचिव मार्क रूट से मुलाकात होगी। इससे पहले गुरुवार को ट्रंप ने कहा था कि नाटो के साथ एक समझौते के तहत यूक्रेन को हथियार भेजे जाएंगे, लेकिन इसका खामियाजा सैन्य गठबंधन को भुगतना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने पुतिन से बातचीत की थी, लेकिन तीन साल से चल रहे यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने में कोई प्रगति नहीं हुई। पिछले सप्ताह अमेरिकी रक्षा विभाग ने सैन्य भंडार में कमी की चिंता जताते हुए यूक्रेन को कुछ वायु रक्षा मिसाइलों और गोला-बारूद की आपूर्ति रोक दी थी। व्हाइट हाउस ने भी इसकी पुष्टि की थी। हालांकि, ट्रंप ने बाद में अपना रुख बदला और मंगलवार को पेंटागन ने घोषणा की कि यूक्रेन को अतिरिक्त रक्षात्मक हथियार भेजे जाएंगे।
ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि हथियारों की आपूर्ति रोकने की मंजूरी किसने दी थी। इस कदम से यूक्रेन को युद्ध में रूस के खिलाफ अपनी रक्षा क्षमता मजबूत करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
Also Read : लालू प्रसाद का PM मोदी और CM नीतीश पर तीखा हमला, AI से बनाई तस्वीर