Johar Live Desk : सऊदी अरब ने अपने ‘KSA वीजा प्लेटफॉर्म’ का पायलट संस्करण लॉन्च कर दिया है, जिससे अब देश की यात्रा करना और भी आसान हो गया है। यह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो परिवार और दोस्तों से मिलने, कार्यक्रमों में भाग लेने या पर्यटन करने के लिए सऊदी अरब आना चाहते हैं।
सऊदी विदेश मंत्रालय द्वारा विकसित इस प्लेटफॉर्म के जरिए आगंतुक सूचना, आवेदन और प्रोसेसिंग सभी को एक ही जगह आसानी से कर सकेंगे। इसके तहत यात्रियों को किंगडम में रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलना, पर्यटन स्थलों की सैर करना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक समारोहों में भाग लेना जैसी सुविधाएं मिलेंगी। हज के मौसम को छोड़कर उमराह की यात्रा के लिए भी यह प्लेटफॉर्म उपयोगी है।
आवेदक अपनी यात्रा की जरूरत के हिसाब से दो प्रकार के वीजा चुन सकते हैं।

- एकल प्रवेश वीजा : 90 दिनों तक वैध और 90 दिनों तक रहने की अनुमति।
- बहु-प्रवेश वीजा : एक साल के लिए वैध, हर यात्रा पर 90 दिन रुकने की इजाजत।
वीजा प्रक्रिया तेजी से होगी और एक से तीन दिन के भीतर अनुमति मिल सकती है। वीजा शुल्क लगभग 80 डॉलर (लगभग 7,000 रुपये) है, जो रिफंडेबल है। इसके अलावा डिजिटल वीजा सेवा शुल्क और डिजिटल बीमा शुल्क अलग से लगभग 1,000 रुपये प्रति सेवा होंगे। स्वास्थ्य बीमा शुल्क अलग से देना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन :
सऊदी अरब में फैमिली एंड फ्रेंड्स वीजा तीन मुख्य तरीकों से उपलब्ध है :
- ई-वीजा : पात्र देशों के नागरिकों के लिए तुरंत जारी। शेंगेन, अमेरिका, यूके के वैध वीजा धारक या GCC देशों के स्थायी निवासी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सेवा कार्यालय या दूतावास के माध्यम से वीजा : मान्यता प्राप्त वीजा सेवा कार्यालय या सऊदी दूतावासों के जरिए आवेदन।
- आगमन पर वीजा : पात्र eVisa देशों के यात्रियों या वैध यूएस, यूके, शेंगेन वीजा धारकों के लिए उपलब्ध।
वीजा के लिए आवश्यक शर्तें :
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल हो या कानूनी अभिभावक के साथ हो।
- पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैध होना चाहिए।
- ठहरने की पूरी अवधि के लिए स्वास्थ्य बीमा अनिवार्य।
- सऊदी कानूनों और नियमों का पालन करना जरूरी है।
इस नई पहल से सऊदी अरब का उद्देश्य पर्यटन बढ़ाना और आगंतुकों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाना है।
Also Read : कमजोर शुरुआत के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

