जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस में आरामदायक होगा सफर, ट्रेन में लगाए जा रहे एलएचबी कोच

रांची: रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कदम बढ़ा रहा है. इसके तहत ट्रेनों को आरामदायक तो बनाया जा रहा है. वहीं कई और सुविधाएं भी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है. अब रेलवे ने जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस 18101/18102 ट्रेन को एलएचबी कोच रेक में परिवर्तन कर दिया है. जिससे कि इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक सीटें तो मिलेंगी ही. वहीं उन्हें चार्जिंग प्वाइंट, लाइट और पंखे भी उच्च क्वालिटी वाले मिलेंगे. इससे सफर के दौरान परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा पहले से ज्यादा पैसेंजर भी सफर करेंगे.

22 दिसंबर से नई रेक लगेगी

ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 22-12-2023 से पारंपरिक रेक के स्थान पर एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित हो कर टाटानगर से चलेगी. ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 25-12-2023 से पारंपरिक रेक के स्थान पर एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित हो कर जम्मू तवी से चलेगी. इन ट्रेनों में पारंपरिक कोच रेक से एलएचबी में परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में 20 कोच होंगे. जेनरेटर यान का 1 कोच, एसएलआरडी का 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 7 कोच, वातानुकूलित 3-टियर (इकॉनमी) के 6 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 2 कोच के अलावा रसोई यान  का 1 कोच होगा.