Johar Live Desk : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान F-7 BGI एक स्कूल की इमारत पर आकर क्रैश हो गया। हादसे के समय स्कूल में पढ़ाई चल रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
घायलों की स्थिति:
- 60 गंभीर घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट भेजा गया है।
- 25 लोगों का इलाज उत्तरा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
- कुछ घायलों को हाथठेले पर अस्पताल ले जाते हुए वीडियो भी सामने आए हैं, जिसने हादसे की भयावहता को उजागर किया है।
क्या बोले अधिकारी?
बांग्लादेश एयरफोर्स ने जानकारी दी है कि क्रैश हुआ विमान उनका F-7 BGI ट्रेनर फाइटर जेट था। यह चीन में बना एक मल्टीरोल विमान है, जिसे 2011 से 2013 के बीच बेड़े में शामिल किया गया था।
राहत और बचाव में जुटे 8 फायर स्टेशन
फायर सर्विस ने बताया कि दोपहर 1:18 बजे हादसा हुआ और 1:22 बजे उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। राहत कार्य में उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कूर्मिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल सहित कुल 8 फायर स्टेशन की टीमें जुटीं।
कैसा है F-7 BGI फाइटर जेट?
- यह चीन के चेंगदू J-7 का अपग्रेडेड वर्जन है।
- मूल रूप से यह सोवियत यूनियन के MiG-21 पर आधारित है।
- इसे बांग्लादेश एयरफोर्स ने थंडरकैट स्क्वाड्रन में शामिल किया था।
फिलहाल हादसे की जांच जारी है, और स्कूल के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है। सेना और प्रशासन का कहना है कि राहत-बचाव कार्य प्राथमिकता है और पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जा रही है।
Also Read : सुबह खाली पेट बच्चों को दूध देना पड़ सकता है भारी, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ