Goilkera : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से आज गोइलकेरा प्रखंड के दो महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए ट्रैक्टर और छोटा हाथी वाहन प्रदान किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जगत माझी ने “आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना” के तहत ज्योति महिला समूह, गोटाम्बा को छोटा हाथी और सरना महिला समूह, कोनैना को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। इस योजना के तहत महिला समूहों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ये वाहन उपलब्ध कराए गए हैं ताकि वे स्वयं रोजगार शुरू कर सकें।
इस मौके पर विधायक जगत माझी ने योजना की सराहना करते हुए कहा, “महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना समाज को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।” उन्होंने महिला समूहों से समन्वय और ईमानदारी से वाहन संचालन की अपील की ताकि उनकी आमदनी बढ़े और गांव के लोग भी लाभान्वित हों।
महिला समूहों ने भी भरोसा दिलाया कि वे वाहन का संचालन नियमों के तहत करेंगी और गांव के विकास में सहयोग देंगी।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, जेएसएलपीएस के बीपीएम मुमताज आलम, विवेक अनुज मुंडा, रासबिहारी, गीता गागराई, मंजू कायम, रासमनी हस्सा समेत बड़ी संख्या में महिला समूह की सदस्य उपस्थित थीं।