Johar Live Desk : दिवाली और छठ पर्व के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी दौरान एक दर्दनाक हादसा नासिक में हुआ, जहां चलती ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शनिवार रात करीब 8:30 बजे मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में हुआ। ट्रेन जब बिना रुके नासिक रोड स्टेशन पार कर रही थी, तभी जेल रोड के पास ढिकले नगर इलाके में तीन युवक अचानक ट्रेन से गिर गए।
जानकारी मिलते ही ओढा स्टेशन प्रबंधन ने नासिक रोड रेलवे प्रशासन को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक युवक तड़प रहा था। घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त युवकों के चीखने की आवाज सुनकर यात्रियों ने शोर मचाया और इसकी सूचना ट्रेन ड्राइवर तक पहुंचाई गई।

पुलिस का कहना है कि त्योहारों के समय ट्रेनों में ज्यादा भीड़ रहती है, जिससे लोग दरवाजे पर खड़े हो जाते हैं। संभवतः भीड़भाड़ या धक्का-मुक्की के चलते ये हादसा हुआ होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवकों की पहचान करने की कोशिश जारी है।
Also Read : RJD नेता ने लालू यादव के घर के बाहर फाड़ा अपना कुर्ता, लगाए गंभीर आरोप