Ranchi : रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जब धुर्वा डैम से तीन पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए गए। मृतकों में जमशेदपुर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (PDJ) के दो बॉडीगार्ड उपेंद्र कुमार सिंह और रॉबिन कुजूर शामिल हैं, जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान एक सरकारी चालक के रूप में हुई है, जिसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है।

घटनास्थल से पुलिस ने दो हथियार और एक क्षतिग्रस्त कार बरामद की है। शुरुआती जांच के अनुसार, देर रात कार अनियंत्रित होकर डैम में गिर गई, जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह स्थानीय लोगों ने डैम में कार दिखाई देने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू शुरू किया गया।

नगड़ी थाना पुलिस ने तीनों शवों को डैम से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस चौथे व्यक्ति की तलाश में स्थानीय गोताखोरों की मदद ले रही है, क्योंकि आशंका है कि वह भी कार में सवार हो सकता है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य जुटाने में लगी है।

Also Read : झारखंड में कड़ाके की ठंड का प्रकोप, 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी
Also Read : श्रीनगर के नौगाम थाने में भीषण विस्फोट, छह की मौ’त, 24 से ज्यादा जख्मी

