Godda : गोड्डा के महागामा-एकचारी मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब दो फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक दंपती और उनकी पड़ोसी महिला शामिल हैं।
मृतकों की पहचान महागामा ऊर्जा नगर के जोगेंद्र कुमार यादव, उनकी पत्नी बिंदेश्वरी देवी (53) और पड़ोसी कौशल्या देवी (48) के रूप में हुई है। वे भागलपुर से नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के लिए कहलगांव की गंगा घाट से जल लेकर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से निकाला गया और क्रेन की मदद से कार को बाहर लाया गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है। महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा।
Also Read : कुड़मी समाज की एसटी मांग के खिलाफ आदिवासी संगठनों का विरोध, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
Also Read : IBPS RRB भर्ती 2025: 13,294 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी
Also Read : जमशेदपुर पटमदा में डंपर की चपेट में युवक की मौ’त, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम…