झारखंड जा रहे प्रवासी श्रमिकों की बस डम्पर से टकराई, तीन मरे, 23 घायल

Joharlive Desk

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आज प्रवासी श्रमिको को पुणे से झारखण्ड ले जा रही बस की एक डम्पर से हुई टक्कर में तीन लोगो की मौत हो गई और 23 घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुणे से झारखंड जा रहे प्रवासी श्रमिकों की बस राष्ट्रीय राज मार्ग पर टेमरी के पास डम्पर से आमने सामने टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए।घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बताई गई है। वहीं पांच प्रवासी श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ट्रक और डम्पर की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गए।

दोनो वाहनो की भिड़त के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू करने के साथ ही घटना की पुलिस को जानकारी दी।नांदघाट के थाना प्रभारी आनंद कोमरा ने बताया कि घायल श्रमिकों को नवागढ़ और बिलासपुर उपचार के लिए भेजा गया है। बाकी श्रमिकों को जल्दी ही दूसरे वाहन से आगे गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।