Jamtara : जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से ₹44 हजार कैश, 11 मोबाइल फोन, 14 फर्जी सिम कार्ड, एक आधार कार्ड और एक बाइक बरामद की है। इस संबंध में मंगलवार देर शाम जामताड़ा के पुलिस एसपी राजकुमार मेहता ने सबर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी मिहिजाम और नारायणपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार गुप्ता, प्रशांत कुमार, अमृत कुमार राम और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान मिहिजाम थाना क्षेत्र के बोदमा रेलवे लाइन के पास मैदान से और नारायणपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित पलास जंगल से तीन अपराधियों को साइबर ठगी करते हुए पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नसीम अंसारी (जीयालजोरी गांव), सद्दाम अंसारी (नवाडीह-दुर्गापुर, थाना करमाटांड़) और वीरेंद्र मंडल (मोहनपुर, नारायणपुर) के रूप में हुई है।
एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि ये साइबर अपराधी “मैजिक ऐप” के माध्यम से फोनपे पर कैशबैक का फर्जी संदेश भेजते थे। जैसे ही लोग उस संदेश को एक्सेप्ट करते, अपराधी उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे। ठगी के पैसे से ये लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते और गिफ्ट कार्ड खरीदकर उसे कमीशन पर बेच देते थे।

इसके अलावा, ये लोग व्हाट्सएप के जरिए आरटीओ ई-चालान और एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर फर्जी एपीके फाइल भेजते थे। लोग जैसे ही इसे डाउनलोड करते, उनके मोबाइल से बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी अपराधियों के पास पहुंच जाती थी, जिससे वे खातों से रकम उड़ा लेते थे।
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार अपराधी झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में सक्रिय रहे हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि जामताड़ा पुलिस साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Also Read : टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोलियां बरामद