Jamshedpur: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में महिला पर जानलेवा फायरिंग की घटना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला फरवरी 2024 में टकलू लोहार की हत्या से जुड़ी पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, 15 जुलाई को उसी हत्या मामले में जेल से छूटे समीर जैना ने टकलू लोहार के बेटे प्रिंस लोहार को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अगले दिन यानी 16 जुलाई की दोपहर करीब 1 बजे समीर ने प्रिंस की मां रितु लोहार पर फायरिंग की। रितु लोहार इस हमले में बाल-बाल बच गईं।
घटना के बाद सीतारामडेरा पुलिस ने विशेष टीम के साथ त्वरित छापेमारी कर समीर जैना को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो खोखा, एक जिंदा गोली, एक स्प्लेंडर बाइक और एक एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किया।
इसके बाद समीर के साथियों अभिषेक और विजय को भी पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि दोनों ने हमले में साथ दिया और हथियारों को छिपाने में मदद की थी।
पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला फिलहाल गंभीर आपराधिक रंजिश से जुड़ा माना जा रहा है।