Johar Live Desk : ताजमहल को उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रोज पर्यटन विभाग की ईमेल आईडी पर एक और धमकी भरा मेल आया, जिसमें ताजमहल को RDX से विस्फोट की चेतावनी दी गई थी. मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई और स्मारक परिसर से लेकर यलो ज़ोन तक सघन जांच अभियान चलाया गया.
धमकी भरा यह ईमेल क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को प्राप्त हुआ, जिसे उन्होंने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को फॉरवर्ड कर दिया. इसके बाद CISF, BDS टीम और स्निफर डॉग्स के साथ ताजमहल परिसर में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. हालांकि, पर्यटकों को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई और स्मारक में आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही.
ताज सुरक्षा पुलिस के ACP अरीब अहमद ने मीडिया को बताया कि ताजमहल के आसपास के यलो ज़ोन में भी व्यापक चेकिंग कराई गई. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेल पहले भी केरल और तमिलनाडु से आ चुके हैं, जो जांच में फर्जी पाए गए हैं. वर्तमान मामले की जांच साइबर थाना कर रहा है और मेल की जानकारी संबंधित राज्यों की पुलिस से साझा की गई है.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 3 दिसंबर को भी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो जांच में झूठी निकली थी. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी घटनाएं न केवल सुरक्षा व्यवस्था की चुनौती हैं, बल्कि लोगों में अनावश्यक भय भी फैलाती हैं.
Also Read : ठेकेदार संतोष सिंह को मा’री गो’ली, इलाके में सनसनी