Hazaribagh : हजारीबाग जिले में PMO अधिकारी रविरंजन के घर में चोरी की घटना घटी. चोरों ने उनके घर की दो अलग-अलग खिड़कियों को तोड़कर घर में प्रवेश किया और कई बेशकीमती सामानों की चोरी कर ली. चोरी में सोने-चांदी की ज्वेलरी, कपड़े, बर्तन सहित लगभग पांच लाख रुपये का सामान शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार रविरंजन PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत है. यह हादसा 18 मई की रात को रामनगर-विष्णुपुरी मार्ग स्थित जगदीश कालोनी की है.
चोरी की जानकारी 19 मई को पड़ोसी से मिली, जिसके बाद रविरंजन की मां मिथिलेश देवी ने घर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया. घर में बिखरे सामान को देख पता चला कि सोने का लॉकेट, सोने का ढोलना, चांदी का पूरा सेट, चांदी की दो जोड़ी पायल, चांदी की थाली, प्लेट, गिलास, कटोरी और चांदी की मछली सहित कई बेशकीमती सामान गायब थे.
इसके अलावा, चोरों ने ब्रीफकेस, बक्शे और गोदरेज अलमीरा के लॉक तोड़कर सामान की चोरी की. इस घटना से रविरंजन के परिवार को लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. रविरंजन की मां ने इस मामले में सदर थाना में आनलाइन आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है और चोरों को पकड़ने तथा चोरी गए सामान को बरामद करने की अपील की है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है.
Also Read : बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का आज होगा अनावरण, CM और गवर्नर होंगे शामिल