Gumla : गुमला थाना क्षेत्र के पुग्गु स्थित ढौठाटोली मोड़ पर शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने राज स्टोर किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रविवार सुबह दुकान संचालिका पूनम देवी जब दुकान खोलने पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान से लगभग दो हजार रुपये नकद, सरसों तेल के पैकेट, बिस्कुट, चॉकलेट सहित अन्य खाने-पीने की वस्तुएं चोरी कर लीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौक़े का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय क्षेत्र में कोई चौकीदारी व्यवस्था नहीं है, जिससे इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है। दुकान संचालिका पूनम देवी ने कहा कि चोरी की घटना से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की जरूरत है।
Also Read : गुमला के विद्यार्थी 2026 बोर्ड परीक्षा में रचेंगे सफलता की नई कहानी : डीसी प्रेरणा
Also Read : PMO कर्मचारी बन PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से ठग लिए 48 लाख, ED-NIA की जांच में खुलासा


