Ranchi : राजधानी रांची में लगातार हो रही बैट्री चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। लोअर बाजार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया और पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार संदेही गुनहगारों के नाम मोहम्मद अहमद अंसारी उर्फ चांद, चाद कुरैशी उर्फ चंदू, इस्तियाक अंसारी, तालिब आलम और मोहम्मद कैफ उर्फ पनसौखी बताये गये। इन लोगों की उम्र 21 से 31 साल के बीच है। ये लोग रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहते हैं।
कबाड़ी दुकान में बेच देते थे बैट्री
रांची के सिटी एसपी अजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस्तियाक अंसारी से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अपने साथियों चांद कुरैशी, मोहम्मद अहमद अंसारी, तालिब आलम और मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर लोअर बाजार क्षेत्र से टुकटुक चोरी करता था। वे गाड़ी को सुनसान जगह पर ले जाकर बैट्री निकाल लेते और उन्हें दिपाटोली स्थित धनप्रकाश साह की कबाड़ी दुकान में बेच देते थे।
चोरी के टुकटुक बरामद
इस्तियाक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी हुए वाहन भी बरामद कर लिए। बरामद वाहनों में तीन टुकटुक (JH01FF-5398, JH01DU-9767, JH01FY-0753) और घटना में प्रयुक्त टैम्पू (JH01GC-6665) शामिल है। इसके अलावा अपराधियों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
इसे भी पढ़ें : 27 संगीन वारदातों में वांटेड था मुठभेड़ में मारा गया सब-जोनल कमांडर मुखदेव यादव