Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गणेश पूजा मैदान के पास रोड नंबर-2 स्थित ब्लॉक नंबर 66/2/1 में रहने वाले गौरव कुमार सिन्हा के घर बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर ली। चोर घर में घुसकर लगभग तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और कैश लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, चोर घर की छत से अंदर घुसे और रसोईघर से होकर बेडरूम तक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवर और अन्य सामान निकाल लिए। चोरी गए सामानों में एक सोने का मांगटीका, सोने का झुमका, चांदी की पायल, चार बिछिया, एक एप्पल मोबाइल फोन, हेडफोन और 1500 रुपये नकद शामिल हैं।
गहरी नींद में सो रहे थे परिवार के सदस्य
पीड़ित गौरव कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। अचानक उनकी बहन की नींद खुली और उसने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है और अलमारी का ताला टूटा हुआ पड़ा है। जब परिवार के सदस्य उठे, तो घर का सामान अस्त-व्यस्त पाया गया और ऊपर के फ्लोर पर दस्तावेज बिखरे हुए थे। घटना की भनक लगते ही गौरव ने तुरंत बागबेड़ा थाना की पुलिस को बताया। शुरू में पुलिस की ओर से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन बाद में थानेदार योगेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
Also Read : एक ही रात में 71 वांटेड गिरफ्तार, 255 वारंटों का निष्पादन, IG भास्कर के आदेश पर हुई कार्रवाई
