Palamu : पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बुद्धू बिगहा गांव की रहने वाली विधवा माया कुंवर इन दिनों बेहद परेशान हैं। वजह यह है कि उनके बैंक खाते में रातों-रात 62 लाख रुपये आ गए, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी ₹1000 की विधवा पेंशन भी नहीं निकाल पा रही हैं।
माया कुंवर को हर महीने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत ₹1000 पेंशन मिलती है। जब वे यह राशि निकालने एसबीआई हैदरनगर शाखा पहुंचीं, तो पता चला कि उनके खाते पर होल्ड लगा दिया गया है।
खाते में होल्ड तमिलनाडु से लगाया गया
बैंक के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि खाते पर तमिलनाडु साइबर क्राइम विभाग ने होल्ड लगाया है। वजह बताई गई एनसीआरपी से जुड़ा यूपीआई फ्रॉड। बैंक ने महिला को साइबर थाना से संपर्क करने को कहा।
माया कुंवर ने मेदिनीनगर साइबर थाना जाकर शिकायत की, लेकिन वहां से जवाब मिला कि मामला तमिलनाडु से संबंधित है, इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते।
महिला की अपील, “मुझे सिर्फ मेरा पेंशन चाहिए”
माया कुंवर कहती हैं कि उन्हें नहीं पता कि इतनी बड़ी रकम उनके खाते में कैसे आई, न ही उन्होंने कोई बड़ा लेन-देन किया है। उनकी सिर्फ एक मांग है “मैं सिर्फ अपना ₹1000 निकालना चाहती हूं, ताकि घर चला सकूं।”
अब उन्होंने पलामू डीसी से मदद की गुहार लगाई है। उनके खाते में लाखों रुपये होने के बावजूद, वे जरूरत की छोटी सी राशि के लिए भटक रही हैं।
Also Read : कृषि मंत्री ने कांग्रेस भवन में आयोजित किया जनता दरबार