Palamu : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव के डीटीएस टोला स्थित रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। यह हादसा डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास हुआ। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रंजीत विश्वकर्मा, पुत्र रामप्रीत विश्वकर्मा, निवासी गोदाम चौक, सुआ गांव, के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रंजीत मंगलवार शाम घर से बाहर गया था। पुलिस के अनुसार यह संभव है कि ट्रेन के गुजरने के दौरान मोबाइल से बात करते समय उसे झटका लगा हो। परिजनों का कहना है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या हो सकती है, और शव को ट्रेन एक्सीडेंट दिखाने के लिए ट्रैक पर फेंका गया हो।
सदर थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि रेलवे स्टेशन और राजकीय रेल थाना से सूचना मिली थी। ट्रेन ड्राइवर ने भी शव के बारे में सूचना दी थी। शव को मौके से बरामद कर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया।

रंजीत परिवार का इकलौता पुत्र था और उसकी चार बहनें हैं। वह बाहर रहकर काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से गांव में ही रह रहा था। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।
Also Read : पाकुड़-पुठीमारा ब्रिज मरम्मत के कारण वाहनों का आवागमन बाधित, लोगों को परेशानी

