Chaibasa : चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने पशु तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 21 गौवंशीय मवेशियों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया गया। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
घटना उस समय हुई जब कुछ तस्कर मवेशियों को खदेड़कर ले जा रहे थे। गांव के युवकों को उनकी हरकतों पर शक हुआ। उन्होंने न सिर्फ तस्करों को रोकने की कोशिश की, बल्कि तुरंत पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की और सभी मवेशियों को बरामद कर लिया।
ग्रामीणों के अनुसार, हाल के दिनों में पशु चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। कई किसान और पशुपालक मवेशी चोरी से परेशान थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह काम किसी संगठित गिरोह का है, जो मवेशियों को चोरी कर पड़ोसी राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचता है।
जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और गिरोह से जुड़े बाकी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पशु तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा और इस अवैध कारोबार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Also Read : चतरा में ऑटो-बाइक की टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल
Also Read : सांसद रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस-राजद पर हमला, राहुल-तेजस्वी पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप