Patna : राजधानी पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने शास्त्रीनगर थाने में पदस्थापित दारोगा अजीत कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत पर की गई. शिकायतकर्ता महिला नूरजहां ने निगरानी विभाग को बताया कि उसके बेटे का नाम एक केस में गलत तरीके से शामिल कर लिया गया था. जब उसने नाम हटाने के लिए दारोगा से गुजारिश की, तो अजीत कुमार ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. महिला ने मामले की सूचना निगरानी विभाग को दी, जिसके बाद जाल बिछाकर दारोगा को पटना के महुआबाग इलाके से घूस लेते हुए पकड़ लिया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को भी निगरानी विभाग ने अररिया जिले के रानीगंज में घूसखोरी के आरोप में एक BDO को गिरफ्तार किया था. लगातार दो दिनों में हुई इन गिरफ्तारियों से साफ है कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है. मिली जानकारी के अनुसार दारोगा अजीत कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
Also Read : झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 22 मई को, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Also Read : आनंद विहार से जोगबनी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
Also Read : बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक और सक्षम बनाने के लिए DC ने उठाया ये कदम
Also Read : आंगनबाड़ी में खराब भोजन से बीमार हुए बच्चे, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा