Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव के आवास पर शुक्रवार सुबह खुशी का माहौल छाया रहा। गुरुवार को तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव अपने नवजात बेटे इराज के साथ पहली बार दिल्ली से पटना पहुंचीं। परिवार में नए मेहमान के आगमन की खुशी में किन्नर समाज के लोग राबड़ी आवास पहुंचे और उत्साहपूर्ण माहौल में नृत्य-संगीत के साथ बधाई दी।
किन्नरों की टोली ने अपने पारंपरिक अंदाज में लालू परिवार का मनोरंजन किया। लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बहू राजश्री ने इस रंगीन माहौल का जमकर लुत्फ उठाया। किन्नरों ने तेजस्वी यादव के बेटे इराज को आशीर्वाद दिया और साथ ही तेजस्वी को भविष्य में बिहार का CM बनने की शुभकामनाएं दीं।
बिहार की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार किन्नर समाज द्वारा शुभ अवसरों, विशेषकर संतान जन्म पर बधाई देना एक विशेष रिवाज है। इस मौके पर किन्नरों ने यादव परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी और परिवार के अन्य सदस्य भावुक नजर आए। किन्नरों का सम्मान करते हुए उन्हें भोजन और दक्षिणा प्रदान की गई।
Also Read : देवघर से देश के बड़े शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू, यहां देखें टाइम टेबल