Darbhanga : बिहार के दरभंगा जिले में मुहर्रम के अवसर पर आयोजित चौकी मिलान कार्यक्रम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग झुलस गए। मृतक की पहचान ककोढ़ा निवासी मो. मिराज के रूप में हुई है।
घायलों को DMCH और आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब ताजिया जुलूस गांव के रास्ते से गुजर रहा था। सड़क के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार गुजरता है। बीती रात जुलूस के दौरान अचानक एक चौकी उस तार से टकरा गई, जिससे वहां करंट फैल गया और जुलूस में शामिल लोग इसकी चपेट में आ गए।
घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस हाईटेंशन तार को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन और विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
फिलहाल प्रशासन ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है और घायलों के इलाज की व्यवस्था तेज कर दी गई है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और बिजली विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।
Also Read : पटना में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, कई इलाकों में रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
Also Read : झारखंड में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 13 जिलों में अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 06 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल