Johar Live Desk : भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन जल्द ही बाजार में गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 138.11 अंक (0.17%) चढ़कर 80,295.99 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 36.90 अंक (0.15%) की बढ़त के साथ 24,616.50 पर शुरू हुआ। हालांकि, शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में चले गए। निफ्टी 24,550 के स्तर से भी नीचे फिसल गया। बैंक निफ्टी और आईटी सेक्टर में भी गिरावट दर्ज की गई।
कल मंगलवार को भी बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 206.61 अंक गिरकर 80,157.88 पर और निफ्टी 45.45 अंक लुढ़ककर 24,579.60 पर बंद हुआ था। बाजार में गिरावट का मुख्य कारण बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में मुनाफावसूली रही। इसके अलावा, जीएसटी परिषद की बैठक और वायदा एवं विकल्प (F&O) अनुबंध की समाप्ति को लेकर निवेशकों की सतर्कता भी असर डाल रही थी। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो जैसे शेयर नुकसान में रहे, जबकि पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने मुनाफा कमाया।
वहीं, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 88.16 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। आज से नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है, जिसमें कर दरों में कटौती जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। यह बैठक निवेशकों के लिए काफी अहम मानी जा रही है।
Also Read : करमा पर्व पर रांची की महिलाओं को मिला तोहफा, मंईयां योजना के तहत ₹94 करोड़ की राशि जारी