Johar Live Desk : घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 59 अंकों की तेजी के साथ 84,525 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 25,906 के स्तर पर खुला।
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज बाजार में सतर्कता देखी जा रही है। एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ। बुधवार को भारतीय बाजार लगातार तीसरे दिन चढ़ाव पर रहे थे, जब सेंसेक्स 595 अंक उछलकर 84,466 और निफ्टी 180 अंक बढ़कर 25,875 पर बंद हुए थे।
एशियाई बाजारों की स्थिति
जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.42% और टॉपिक्स इंडेक्स 0.62% बढ़ा, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स में हल्की गिरावट का संकेत मिला। दक्षिण कोरिया का बाजार आज एक घंटे देरी से खुला।

गिफ्ट निफ्टी करीब 25,955 पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 30 अंकों नीचे है, यानी कमजोर शुरुआत का संकेत।
वॉल स्ट्रीट पर मिला-जुला रुख
बुधवार को डॉउ जोंस 0.68% चढ़कर 48,254.82 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 0.06% ऊपर रहा। वहीं नैस्डैक 0.26% गिरकर 23,406.46 पर बंद हुआ।
भारत की खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट
अक्टूबर में CPI मुद्रास्फीति घटकर 0.25% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई, जो पिछले महीने 1.44% थी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी योजना (CGSE) को मंजूरी दी है, जिसके तहत MSME समेत पात्र निर्यातकों को 20,000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त ऋण सुविधा मिलेगी।
सोने और तेल के दाम
अमेरिकी फेडरल रिजर्व से राहत की उम्मीदों के बीच सोना 1.7% बढ़कर 4,197.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा।
वहीं कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट रही ब्रेंट क्रूड 0.46% गिरकर 62.42 डॉलर प्रति बैरल, और WTI क्रूड 0.58% गिरकर 58.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Also Read : जुआ खेलने से मना करने पर बदमाशों ने तीन युवकों को मा’री गो’ली, फिर…

