Pakur: पाकुड़ जिले के तलवाडागा से बाईपास मार्ग होते हुए मदनलाल गोरी शकर तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। यह मार्ग अब बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इसी सड़क के किनारे ईलीड पब्लिक स्कूल और सन जोसेफ स्कूल स्थित हैं, जिससे रोज़ाना कई बच्चे स्कूल आने-जाने के दौरान खतरे में पड़ते हैं।
बारिश और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। गड्ढों में भरे पानी से दुर्घटना की संभावना और बढ़ गई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस मार्ग से गुजरने वाले स्कूल बच्चे, कामकाजी लोग और यहां तक कि एंबुलेंस भी मुश्किल से गड्ढों के बीच से गुजरते हैं।
ग्रामीणों ने सड़क की दुर्दशा पर नाराज़गी जताई है और अधिकारियों से जल्द मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय पर मरम्मत नहीं हुई, तो किसी बड़े हादसे को रोक पाना मुश्किल होगा।

Also read: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के सड़क हादसे में मौ’त
Also read:छठ पर्व को लेकर सरायकेला प्रशासन अलर्ट, SP ने घाटों का खुद लिया जायजा
Also read:संगठित अपराध नियंत्रण के लिए झारखंड पुलिस ने तैयार की नई रणनीति…

