Motihari : बिहार की पुलिस एक बार फिर लापरवाही और मनमानी के आरोपों को लेकर सुर्खियों में है. मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में एक महिला की शिकायत को नजरअंदाज कर गलत व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के मामले में थाना प्रभारी (SHO) पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. सरैया बरवा गांव की रहने वाली प्रभावती कुंवर ने आरोप लगाया कि कुछ भूमाफियाओं ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. पीड़िता ने पहाड़पुर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया, लेकिन थानेदार ने आवेदन में दिए गए नामों को छोड़कर किसी और के खिलाफ FIR दर्ज कर दी.
जब महिला को इस बात की जानकारी FIR की कॉपी से मिली तो वह स्पष्टीकरण मांगने थाने पहुंची. लेकिन वहां से उसे कोई जवाब नहीं मिला. अंततः उसने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय का दरवाजा खटखटाया. शिकायत की जांच के दौरान थानेदार को कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन वे सुनवाई में हाज़िर नहीं हुए. समन जारी होने के बावजूद SHO ने न तो कोर्ट में अपना पक्ष रखा और न ही SP के निर्देशों को महत्व दिया. इस पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय ने SHO पर ₹5000 के जुर्माने की अनुशंसा की है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए SP और DIG को पत्र भेजा है.
Also Read : जमशेदपुर कार हादसे में मृतक की हुई पहचान, FSL की टीम कर रही जांच
Also Read : आज शाम अद्भुत होगा श्रीकाशी विश्वनाथ का नजारा… जानिए क्यों
Also Read : मॉर्निंग वॉक के दौरान 25 फीट गहरे सेप्टिक टैंक में गिरी महिला, फिर…
Also Read : DGP अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पर केंद्र-राज्य में टकराव
Also Read : MGM अस्पताल हादसा : मंत्री इरफान अंसारी ने किया मुआवजे का ऐलान