चार दिनों में 4 डिग्री लुढ़केगा पारा, विजयादशमी से रांची समेत राज्यभर में बारिश की संभावना

रांची : राजधानी रांची व आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी रांची में अगले चार दिनों तक चार डिग्री तापमान में गिरावट की संभावना है. वहीं, विजयादशमी को रांची समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी हुई है.

जानें क्यों बदल रहा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, 21 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने से मौसम में बदलाव की संभावना है. इससे 22 व 23 अक्तूबर को आकाश में बादल छाये रहेंगे. वहीं, 24 व 25 अक्तूबर को राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार बने हुए हैं. बता दें कि सिटी में इन दिनों दुर्गा पूजा का माहौल है. चारों तरफ लाखों रुपए खर्च करके भव्य पंडाल बने हुए हैं. मेला लगा है, ऐसे में मौसम बिगड़ा तो निराशाजनक होगा.