Ranchi/Godda : साहिबगंज के भोगनाडीह में बीते दिन हुए बवाल मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गोड्डा से दो संदिग्ध लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में जमशेदपुर निवासी सुधीर कुमार और ओड़िशा निवासी गणेश मंडल शामिल है। उक्त जानकारी गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी बीजेपी पार्टी के बेहद करीबी है। गिरफ्तार सुधीर ने सोची समझी साजिश के तहत भोगनाडीह में बवाल मचाने की योजना रची थी। लेकिन पुलिस की तत्परता से मामले को समय रहते शांत करा लिया गया।
झारखंड में माहौल खराब करने में नाकाम हुए सुधीर कुमार
गोड्डा एसपी ने कहा कि भोगनाडीह से इस बवाल की शुरुआत होनी थी, जो समय रहते हुए नाकाम साबित कराया गया है। इससे पूर्व गिरफ्तार दोनों संदिग्ध व्यक्ति को साहिबगंज इलाके में लगातार देखा जा रहा था। उन्होंने कहा कि साहिबगंज एसपी की सूचना पर दोनों को गोड्डा के नगर इलाके से पकड़ा गया है। दोनों के पास से पुलिस ने तीन अवैध हथियार बरामद किया है।
साड़ी, पैसा, हथियार समेत अन्य सामान बांट रहे थे संथाल में
पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार सुधीर कुमार किसी बड़े नेता का सोशल मीडिया संभालने का काम करता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में बवाल करवाने के उद्देशय से पिछले कई दिनों से गिरफ्तार सुधीर कुमार समेत अन्य लोगों को साहिबगंज, पाकुड़, दुमका समेत अन्य सुदूरवर्ती गांवों में साड़ी, पैसा बांटते देखा गया था। इस मामले में बरहेट थाना में मामला भी दर्ज किया गया है।
क्या है मामला
हूल दिवस के मौके पर भोगनाडीह में सोमवार को सिदो कान्हु पार्क में पूजा करने को लेकर शहीद के वंशज और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस झड़प में आदिवासियों ने तीर धनुष से हमला किया तो हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज कर सभी को खदेड़ा था. इसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई थी.
Also Read : मूसलाधार बारिश में महिला को लूटने वाला उच्चका धराया