झारखंड: झारखंड के धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के कानाटांड़ गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को एक सुनसान स्थान पर दफन कर दिया। आरोपी, मनबोध पंडित, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी के मायके वालों को फोन करके बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, परिजनों को इस पर संदेह हुआ और उन्होंने बगदाहा पंचायत के मुखिया बाबूलाल महतो और पंचायत समिति सदस्य धनंजय महतो को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।
पुलिस ने आरोपी मनबोध पंडित से कड़ी पूछताछ की, तो उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या की थी और शव को घर से लगभग आधे किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान पर दफन कर दिया था। शनिवार रात, मजिस्ट्रेट रविंद्र ठाकुर की मौजूदगी में और थाना प्रभारी अलीशा कुमारी के निर्देश पर पुलिस ने शव को दफनाए गए स्थान से बाहर निकाला।
मृतका की पहचान बोकारो जिले के नर्रा गांव निवासी स्व. उत्तम पंडित की बेटी लक्ष्मी पंडित के रूप में हुई है। लक्ष्मी की शादी सात साल पहले मनबोध से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। परिवारवालों ने बताया कि आरोपी पति पहले भी लक्ष्मी के साथ मारपीट करता था, और इस मामले में पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
लक्ष्मी की बहन नेहा सिंह राजावत ने कहा कि मनबोध लगातार लक्ष्मी के साथ दुराचार और मारपीट करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि मनबोध ने गला दबाकर लक्ष्मी की हत्या की और सबूत को मिटाने के लिए शव को दफन कर दिया।
बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने पुष्टि की कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।