Ranchi : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सोमवार को कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार पूरी तरह एकजुट और मजबूत है। सभी विधायक और सांसद हर मुद्दे पर एकमत हैं, उनके बीच कोई मतभेद नहीं है। मौके पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 83वें जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन मजबूत होता रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन में मल्लिकार्जुन खड़गे और समापन में राहुल गांधी मौजूद रहेंगे। झारखंड से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत जिला, प्रखंड और मंडल स्तर पर नियुक्ति हो चुकी है और सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 15 अगस्त तक बीएलए स्तर तक संगठनात्मक ढांचा तैयार कर लिया जाएगा।
मंत्री दीपिका पांडे और डॉ. इरफान अंसारी के मामले पर प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई
प्रदेश अध्यक्ष ने हाल ही में मंत्री दीपिका पांडे सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी से जुड़े मामलों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।
दीपिका पांडे अपने क्षेत्र में पेयजल संकट के मुद्दे को लेकर अधिकारियों से मिलने गई थीं। उन्होंने किसी धरने का आयोजन नहीं किया था, बल्कि समस्या का समाधान कराया।
वहीं कृष अंसारी केवल अपने शिक्षक को देखने अस्पताल गए थे, उन्होंने किसी अधिकारी को निर्देश नहीं दिया और न ही किसी काम में हस्तक्षेप किया।
विधायक राजेश कच्छप और एचईसी जमीन विवाद
उन्होंने बताया कि विधायक राजेश कच्छप ने म्यूटेशन संबंधी एक कागज देखकर सिर्फ टेबल पर रख दिया था, इसे भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई। वहीं एचईसी की जमीन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार इस पर वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करेगी।
भाजपा पर लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा हर छोटे मुद्दे को राजनीतिक तूल देती है। जनता की समस्याएं उठाना सरकार से नाराजगी नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रभारी डॉ. सीरीबेला प्रसाद, विधायक राजेश कच्छप, बोर्ड अध्यक्ष जयशंकर पाठक, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुजनी, गजेंद्र सिंह, अभिलाष साहू और अन्य नेता मौजूद थे।