Patna : बिहार सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एक अहम अधिसूचना जारी करते हुए उच्च जाति आयोग और राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का पुनर्गठन कर दिया है. इस पुनर्गठन के तहत दोनों आयोगों में नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की गई है, जिनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए निर्धारित किया गया है.
उच्च जाति आयोग के उपाध्यक्ष JDU नेता
अधिसूचना के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह को उच्च जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनके साथ JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं दयानंद राय, जय कृष्ण झा और राजकुमार सिंह को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.
प्रशासनिक जवाबदेही को मज़बूत करने का प्रयास
इसके साथ ही राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं. इस आयोग का नया अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार (पश्चिम चंपारण) को बनाया गया है. सुरेंद्र उरांव को उपाध्यक्ष और प्रेमशिला गुप्ता, तल्लू बासकी तथा राजू कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया है. इन नियुक्तियों के साथ सरकार ने सामाजिक प्रतिनिधित्व और प्रशासनिक जवाबदेही को मज़बूती देने का प्रयास किया है. दोनों आयोग राज्य में संबंधित वर्गों के कल्याण, अधिकारों की रक्षा और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य करते हैं.
Also Read : सुप्रीम कोर्ट का आदेश : NEET PG 2025 अब एक ही शिफ्ट में