Ranchi : झारखंड सरकार राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पेशेवर बनाने के लिए एक नई पहल की तैयारी में है। रांची के खेलगांव में झारखंड का पहला रेसिडेंशियल स्पोर्ट्स स्कूल खोलने की योजना बनाई गई है। खेल निदेशालय ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है और आने वाले वर्षों में यह स्कूल अस्तित्व में आ जाएगा।
कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ाई और खेल प्रशिक्षण
इस स्कूल में कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा होगी। यह झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) से मान्यता प्राप्त होगा। पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को एक्सपर्ट कोच के माध्यम से विभिन्न खेलों की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
छात्रों के लिए डाइट और मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान
खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उनके लिए खास डाइट प्लान तैयार किया जाएगा। बच्चों के रहन-सहन, दिनचर्या और मानसिक स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखा जाएगा ताकि वे पढ़ाई और खेल दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
बालक-बालिका दोनों के लिए हॉस्टल सुविधा
खेलगांव में लड़के और लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनाए जाएंगे। खेलगांव में पहले से इंडोर और आउटडोर स्टेडियम, टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल और फुटबॉल ग्राउंड जैसी सुविधाएं हैं, जिनका बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा।
पुरानी इमारतें होंगी रेनोवेट
खेलगांव के पुराने हॉस्टल की मरम्मत की जाएगी ताकि नई इमारतें न बनानी पड़ें और छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
खास कोर्स होंगे तैयार
खेल निदेशालय खेल विशेषज्ञों की मदद से इस स्कूल के लिए खास कोर्स डिजाइन करेगा। ये कोर्स बच्चों को खेल और शिक्षा दोनों में मजबूत बनाएंगे। हालांकि, फीस और सेमेस्टर सिस्टम को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Also Read : बिहार में RJD नेता ने की दारू पार्टी, वीडियो हो गया वायरल
Also Read : देश में कोरोना के एक्टिव केस 6,000 पार
Also Read : राशन कार्डधारियों को छह महीने से नहीं मिला नमक, जुलाई से फिर मिलने की उम्मीद
Also Read : तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान, ममेरी बहन की हालत नाजुक