Johar Live Desk : भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में आज यानी बुधवार तड़के दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका सुबह 1:54:29 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर की गहराई में था. इसके बाद सुबह 2:26:10 बजे एक और हल्का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 2.5 थी.
हालांकि, किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं मिली है. इन झटकों के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए और कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. स्थानीय प्रशासन ने स्थिति की निगरानी शुरू कर दी है और किसी भी आपातकालीन हालात से निपटने के लिए टीमें सतर्क कर दी गई हैं.
गुजरात के कच्छ में भी कंपन
इसी बीच, गुजरात के कच्छ जिले में 14 मई को शाम 6:55 बजे भचाऊ के पास 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था. यह इलाका पहले से ही भूकंप-संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. हालांकि इस बार कोई नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली है. कच्छ में 2001 में आए भीषण भूकंप की यादें आज भी ताजा हैं, जब हजारों लोगों की जान चली गई थी.
भूकंप का कारण – टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल
भूकंप पृथ्वी की सतह पर मौजूद टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियों के कारण आते हैं. जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं या खिसकती हैं, तो उनके किनारों पर जमा तनाव अचानक ऊर्जा के रूप में बाहर निकलता है, जिससे धरती हिलती है.
आपदा प्रबंधन की सतर्कता
मणिपुर और गुजरात में आए हालिया भूकंप भले ही ज्यादा नुकसानदेह नहीं रहे, लेकिन उन्होंने यह जरूर याद दिलाया कि प्राकृतिक आपदाओं के लिए सतर्कता और तैयारी ही सबसे बड़ा बचाव है. स्थानीय निवासियों से आग्रह किया गया है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन भूकंप सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें.
Also Read : पटना में आधा दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव