Johar Live Desk : केंद्रीय मंत्रीमंडल की बुधवार को हुई बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया। उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह इकाई एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है। सरकारी बयान के अनुसार, पहले से ही पांच सेमीकंडक्टर इकाइयों पर तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है और एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा। अब छठी इकाई की मंजूरी से भारत सेमीकंडक्टर मिशन को और मजबूती मिलेगी।
एचसीएल को हार्डवेयर निर्माण में अनुभव है, जबकि फॉक्सकॉन दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी है। दोनों मिलकर यह संयंत्र जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र में बनाएंगे। यह संयंत्र डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाएगा, जिनका उपयोग मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और पीसी में होता है। संयंत्र को प्रति माह 20,000 वेफर्स और 36 मिलियन यूनिट के उत्पादन के लिए डिजाइन किया गया है। इससे देश में तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
#WATCH केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है। भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। एक इकाई में इसी साल… pic.twitter.com/D9IFLj0O5m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2025
Also Read : अनियमितता किसी भी कीमत पर नहीं सहेगा प्रशासन : DC शेखर जमुआर