Dhanbad : झारखंड के धनबाद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। टुंडी थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ पंचायत के तिलैयटांड़ गांव में एक महिला ने अपने पति सुरेश हांसदा की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया। पुलिस को शुक्रवार को इसकी सूचना मिली और शनिवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बॉडी को निकालने के लिए खुदाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला :
सुरेश हांसदा की उम्र करीब 45 की थी, वह अपनी पत्नी सूरजी देवी और दो बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) के साथ रहता थी। बेटे की उम्र 13 और बेटी की उम्र 6 साल बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुरेश हांसदा दिहाड़ी मजदूर की काम करता था और वह पिछले 10 दिनों से लापता था। गांव और परिवार वाले सूरजी से उनके बारे में पूछते थे, लेकिन वह कहती थी कि सुरेश मनसा पूजा के लिए गए हैं। शुक्रवार को सुरेश की चाची का निधन हुआ और उनके अंतिम संस्कार में भी सुरेश नहीं पहुंचे। सुरेश के भांजे ने सूरजी से फिर पूछताछ की, लेकिन वह बहाने बनाने लगी। भांजे की नजर घर के एक कमरे पर पड़ी, जो ताला बंद था। सूरजी ने ताला खोलने से मना कर दिया, जिससे परिजनों और ग्रामीणों को शक हुआ। इसके बाद टुंडी पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
टुंडी थानेदार उमाशंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बंद कमरे का ताला खुलवाया गया, जहां मिट्टी का ढेर पड़ा था। शक होने पर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमीन की खुदाई होगी, जिससे डेड बॉडी बरामद होने की उम्मीद है। घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि शयामेल किस्कू, पूर्व जिप सदस्य गुरुचरण बास्की, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फिलचंद किस्कू और कई ग्रामीण मौजूद थे।
अब तक FIR दर्ज नहीं
स्थानीय लोगों के अनुसार सुरेश शराब पीकर अक्सर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर सूरजी ने उसकी हत्या कर शव को घर में दफना दिया। पुलिस ने अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और न ही सुरेश की गुमशुदगी की कोई शिकायत पहले मिली थी।
आगे की जांच
थानेदार उमाशंकर यादव ने बताया कि खुदाई के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।
Also Read : गयाजी में कल से शुरू होगा पितृपक्ष मेला 2025 : 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
Also Read : UNGA में पीएम मोदी नहीं, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व