Latehar : लातेहार जिला के चंदवा थाना परिसर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह के निजी खानसामा का शव थाना परिसर स्थित क्वार्टर एरिया में एक पेड़ से फंदे के सहारे झूलता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी सुबह करीब 10 बजे मिली, जिसके बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई। मौके पर मजिस्ट्रेट को बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में पूरे मामले की जांच-पड़ताल की गई। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया गया है। मृतक की पहचान थाना प्रभारी के निजी खानसामा के रूप में हुई है, जो लंबे समय से उनके साथ कार्यरत था।

मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण है, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। चंदवा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। घटना के बाद थाना परिसर और आसपास के इलाके में शोक और चर्चा का माहौल है।
Also Read : विदेशों में काम कर रहे झारखंडियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : सीएम हेमंत सोरेन





