Ranchi : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह नामकुम रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक बस खलासी की बॉडी बरामद की गई है। मृतक की शिनाख्त हदीस अंसारी के तौर पर की गई है, जो पलामू जिले के तरहसी का निवासी था।
मिली जानकारी के अनुसार हदीस अंसारी श्री साईं बस में खलासी के तौर पर काम करता था और बुधवार की रात बस स्टैंड में ही गाड़ी में सोया था। सुबह उसकी बॉडी संदिग्ध अवस्था में नामकुम रेलवे क्रॉसिंग के पास मिली।
घटना की सूचना मिलते ही नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।
Also Read : पटना मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन 15 अगस्त के बदले अब इस दिन होगा… जानें
Also Read : CM नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के तहत करेंगे मुजफ्फरपुर का दौरा
Also Read : झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Also Read : सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की गई जान, दो की हालत नाजुक