Giridih : झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव में बुधवार को एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर की खिड़की से फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान सोहेल अंसारी उर्फ शाहिल (30) के रूप में हुई है, जो गांव के वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी का पुत्र था।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला
परिजनों के अनुसार, सोहेल का एक साल से गांव की एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गांव में इसको लेकर कई बार पंचायतें भी हो चुकी थीं। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़की के परिजनों ने सोहेल की हत्या कर उसके शव को खिड़की में लटका दिया है।
मौके से फरार है आरोपी परिवार
घटना के बाद लड़की का पूरा परिवार मकान छोड़कर फरार हो गया है। शव घर के बाहर की खिड़की के ग्रिल से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही SDPO राजेन्द्र प्रसाद, देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादव, एएसआई बुद्धदेव उरांव समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
SDPO राजेन्द्र प्रसाद ने कहा, “प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का लग रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया है। टेक्निकल टीम की मदद से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।”
Also Read : CM हेमंत ने अस्पताल में भर्ती पूर्व हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से की मुलाकात