Gumla : गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक होटल संचालक का शव उसके बंद घर से बरामद किया गया। मृतक की पहचान गढ़ाटोली गांव के 50 वर्षीय गंदूर उरांव के रूप में हुई है। गंदूर उरांव मिशन चौक स्थित अपने दामाद के घर में रहते थे और एक छोटा होटल चलाते थे। पिछले एक सप्ताह से उनका घर बाहर से बंद था। शुक्रवार सुबह घर से दुर्गंध आने पर घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो गंदूर का शव बेड के नीचे पड़ा मिला।
परिजनों ने बताया कि गंदूर अधिक शराब पीते थे और आमतौर पर पीछे के दरवाजे से घर में आकर अंदर से बंद कर लेते थे। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत करीब पांच दिन पहले हो चुकी थी। सूचना मिलते ही भरनो थाने के सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को प्लास्टिक में लपेटकर बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : मालदीव जा कर तेज प्रताप समुद्र किनारे करने लगे ध्यान, वीडियो वायरल
Also Read : अंडमान में 23-24 मई को एयरस्पेस बंद, मिसाइल परीक्षण कर सकता है भारत!