Patna : बिहार के 74 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत आज यानी शनिवार को उनके बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इस राशि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से सुबह 11 बजे के बाद जारी करेंगे। जैसे ही पीएम द्वारा राशि जारी की जाएगी, लाभार्थी किसानों के खातों में धनराशि पहुंचना शुरू हो जाएगी।
पटना में किसान उत्सव दिवस का भव्य आयोजन
बिहार की राजधानी में भी इस अवसर पर बापू सभागार में राज्य स्तरीय किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 5000 किसान हिस्सा लेंगे। इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी और कृषक मित्र भी मौजूद रहेंगे।
मखाना बोर्ड और कृषि विकास पर विशेष जोर
बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन में बिहार में प्रस्तावित मखाना बोर्ड का विशेष उल्लेख किया जाएगा। साथ ही कृषि रोडमैप, फसल विविधीकरण, जल-जीवन-हरियाली, कृषि यांत्रिकीकरण, कृषि फीडर और ग्रामीण पथों से जुड़े विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह सभी योजनाएं किसानों की आय बढ़ाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
फार्मर रजिस्ट्री की शर्त हटाई, किसानों को राहत
केंद्र सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ी राहत देते हुए पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री की शर्त को हटा दिया है। यह निर्णय उन हजारों किसानों के लिए वरदान साबित होगा, जो अभी तक रजिस्ट्री नहीं करवा पाए थे। बिहार में अब तक केवल 4 लाख किसानों ने ही रजिस्ट्री करवाई थी, जबकि योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 74 लाख है। इस बदलाव से अब सभी मौजूदा लाभार्थियों को बिना किसी रुकावट के राशि प्राप्त होगी।
किसानों के लिए बिहार सरकार की योजनाएं
बिहार सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाओं को बढ़ावा दिया है, जिसमें उर्वरक, बीज और आधुनिक कृषि उपकरणों पर सब्सिडी शामिल है। आने वाले महीनों में राज्य सरकार कृषि से जुड़ी अन्य विकास परियोजनाओं को तेजी से लागू करने की योजना बना रही है, ताकि किसानों की आय में और वृद्धि हो सके।
Also Read : कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर