Chaibasa : चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। अब तक पांच बच्चों की रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आई है। इस गंभीर लापरवाही पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन समेत संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने पीड़ित बच्चों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और संक्रमित बच्चों के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को राज्यभर के सभी ब्लड बैंकों का ऑडिट कर पांच दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
जांच में सामने आया कि 13 सितंबर को चाईबासा सदर अस्पताल में बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाया गया था, जिसकी पुष्टि 18 अक्टूबर को हुई। इस घटना पर झारखंड हाईकोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को भी मामले की निगरानी का निर्देश दिया गया है। रांची से स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम चाईबासा पहुंच चुकी है और जांच जारी है।
इस बीच, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के पूर्व मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार ने कहा कि यदि बच्चों को नियमित एंटी रेट्रोवायरल उपचार और पौष्टिक आहार दिया जाए, तो उन्हें गंभीर दिक्कतों से बचाया जा सकता है।
चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का संक्रमित होना अत्यंत पीड़ादायक है।
राज्य में स्थित सभी ब्लड बैंक का ऑडिट कराकर पांच दिनों में रिपोर्ट सौंपने का काम करे स्वास्थ्य विभाग। स्वास्थ्य प्रक्रिया में लचर व्यवस्था किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री श्री…— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 26, 2025
चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की सूचना पर पश्चिमी सिंहभूम सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है।
पीड़ित बच्चों के परिवारों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी तथा संक्रमित…— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 26, 2025
Also Read : पाकुड़ में पत्थर खदान पर बवाल, ब्लास्टिंग से मकान क्षतिग्रस्त होने पर भड़के ग्रामीण
Also Read : CM हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने दी स्वर्गीय जलेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि

