Lohardaga : शहर में जंगली हाथी की दस्तक से दहशत का माहौल बन गया है. बीते कुछ दिनों से विभिन्न गांवों में तबाही मचाने के बाद शुक्रवार रात हाथी लोहरदगा शहर के किस्को मोड़, शांति नगर और रघुटोली क्षेत्र में पहुंच गया. हाथी के आते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोग मशाल जलाकर, शोर मचाकर उसे भगाने की कोशिश में जुट गए, जबकि वन विभाग लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हाथी दो दिन पहले कुडू होते हुए कैरो थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचा था, जहां उसने एक युवक की जान ले ली. इसके बाद यह भटकता हुआ भंडरा, सेन्हा और अब सदर थाना क्षेत्र के कई गांवों में तबाही मचाता हुआ पहुंचा है. हाथी ने कई जगहों पर किसानों की फसलें भी रौंद दी हैं. हाथी की गतिविधियों को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता लाल ओंकार नाथ शाहदेव ने इस मामले की सूचना वन प्रमंडल पदाधिकारी (DFO) अभिषेक कुमार को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है और हाथी को सुरक्षित रूप से वापस जंगल में पहुंचाने का प्रयास जारी है.
वन विभाग का कहना है कि हाथी को लातेहार जिला के चंदवा जंगल की ओर भेजने की कोशिश की जा रही है. वहीं विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथी के पास न जाएं और जानबूझकर उसे उकसाने वाले कार्य जैसे पटाखे फोड़ना, तेज आवाज करना या मशाल जलाना बंद करें, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. स्थिति पर वन विभाग की पैनी नजर बनी हुई है और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है. ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की गई है.
Also Read : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौ’त