Patna : राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए. जहां बीती रात शराब माफियाओं ने बाढ़ थाना क्षेत्र में होटल संचालिका नीलम देवी और उनके बेटे नीरज कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता नीलम देवी ने बताया कि वे उमानाथ क्षेत्र में एक होटल चलाती हैं. शनिवार रात उन्हें धमकी मिली थी कि उनके बेटे पर हमला किया जाएगा. अगले ही दिन यह धमकी हकीकत में बदल गई. जब उनका बेटा नीरज उन्हें बचाने पहुंचा, तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया. नीरज ने यह भी बताया कि उसे दुकान छोड़ने की धमकी दी गई थी.
होटल संचालिका के बेटे राजीव कुमार ने कहा कि यह हमला पहले से ही रची गई साजिश का नतीजा है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने शराब बेचने के लिए दबाव बनाया था, जिसका विरोध करने पर यह हमला हुआ. घटना के एक दिन पहले शनिवार रात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक आरोपी की बर्थडे पार्टी में खुलेआम हथियार लहराते हुए डांस करने का दृश्य देखा जा सकता है. वायरल हो रहे 7 सेकंड के इस वीडियो में DJ सेटअप के साथ ‘कान्हा पर लेके राइफलवा चलेला, चीता के चलवा’ गाने पर युवक नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. टेबल पर सतीश नामक युवक के नाम के अल्फाबेट के अनुरूप केक सजे हुए हैं.
दुकान मालिक मनीष कुमार ने बताया कि उनका आरोपियों से शराब बेचने को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने शराब बेचने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया और फिर हमला कर दिया. बाढ़ थाना प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह ने जानकारी दी कि महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है.
Also Read : लाल जोड़े की जगह दुल्हन को ओढ़ना पड़ा कफन