Patna : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जन्मदिन कल, 9 नवंबर को है। वे इस दिन 36 साल के हो जाएंगे। उनके जन्मदिन के मौके पर राजद समर्थक अपने नेता को विश करने और उन्हें खास महसूस कराने के लिए उत्साहित हैं।
पटना की सड़कों पर समर्थकों ने तेजस्वी के बड़े पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में तेजस्वी हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके बगल में सीएम की प्रतीकात्मक कुर्सी बनी है, जिस पर लिखा है ‘CM of Bihar’. पोस्टर में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित राजद के अन्य नेताओं की तस्वीरें भी शामिल हैं।
पोस्टर में तेजस्वी को गरीबों, महिलाओं, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों और दलितों को आर्थिक न्याय दिलाने वाला नेता बताया गया है। इसमें लिखा है कि हर घर नौकरी देने के संकल्प के साथ बिहार की जनता की ओर से तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

राजद नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव ने युवाओं, किसानों और बेरोजगारों के हित में किए गए काम और वादों से बिहार की जनता में अपने भविष्य की उम्मीद दिखाई है। जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी कर रहे हैं और कल कलम भी बांटे जाएंगे।
राजद सचिव अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहार में जनसभाओं में उमड़ रहे जनसैलाब और पहले चरण के चुनाव के नतीजों को देखते हुए तेजस्वी यादव का सीएम बनना तय है। समर्थक इस जन्मदिन को भविष्य के सीएम के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं।
Also Read : सर्दियों में खांसी-जुकाम और बलगम से बचने के लिए इन 4 चीजों से दूर रहें

