Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए जोर-शोर से जुट गए हैं। इस बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं। यह यात्रा 16 सितंबर 2025 से जहानाबाद से शुरू होगी और 20 सितंबर 2025 को वैशाली में समाप्त होगी।
10 जिलों का दौरा करेंगे तेजस्वी
आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने बताया कि तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान वे जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली जिलों का दौरा करेंगे। इस यात्रा में तेजस्वी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद करेंगे और मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश करेंगे।
पार्टी ने शुरू की तैयारियां
आरजेडी ने सभी जिलाध्यक्षों को यात्रा की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं। पार्टी कार्यकर्ता और विधायक इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। तेजस्वी की यह यात्रा हाल ही में संपन्न हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बाद उनकी दूसरी बड़ी पहल है।
यात्रा का मकसद
तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए बिहार की जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनने और आरजेडी के एजेंडे को उनके सामने रखने की कोशिश करेंगे। यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लामबंद करने में अहम भूमिका निभा सकती है।
Also Read : बिहार कांग्रेस ने पोस्ट की PM और उनकी मां की AI वीडियो, BJP ने किया पलटवार