Patna : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के अपमान को लेकर चल रहे विवाद में बीजेपी और पीएम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी पर पाखंड करने और दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। साथ ही, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आंसुओं पर भी तंज कसा।
तेजस्वी का सोशल मीडिया पोस्ट
तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मां तो मां होती है। किसी की मां-बहन-बेटी के लिए अपशब्द नहीं बोलना चाहिए।” उन्होंने पीएम मोदी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए सवाल उठाए, जैसे नीतीश कुमार के डीएनए पर टिप्पणी, सोनिया गांधी को “50 करोड़ की गर्लफ्रेंड” और “जर्सी गाय” कहना। तेजस्वी ने पूछा कि जब मणिपुर में महिलाओं को अपमानित किया गया या बिहारियों को गुजरात में गाली दी गई, तब पीएम चुप क्यों रहे? उन्होंने बीजेपी पर किसान आंदोलन, लॉकडाउन और सैनिकों की शहादत पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी इस विवाद को वोट चोरी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भड़का रही है।
माँ तो माँ होती है। माँ शब्द जुबान पर आते ही कितना सुकून मिलता है। जो बेजुबान है माँ तो उनकी भी होती है। किसी को भी किसी की भी माँ-बहन-बेटी के प्रति अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। इस दुनिया में मौजूद हर इंसान, जीव-जंतु, पशु-पक्षी सभी माँ की ही पैदाइश है।
👉 प्रधानमंत्री मोदी जी…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 3, 2025
विवाद की वजह
हाल ही में दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कांग्रेस ने इस घटना से खुद को अलग कर लिया और इसे निंदनीय बताया। हालांकि, एनडीए ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग की है।
एनडीए का बिहार बंद
इस घटना के विरोध में एनडीए ने आज, 4 सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया है। बीजेपी की महिला मोर्चा के नेतृत्व में पटना, दानापुर और अन्य शहरों में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे “सभी माताओं का अपमान” बताया और कहा कि आवश्यक सेवाएं बंद से प्रभावित नहीं होंगी।
तेजस्वी का जवाब
तेजस्वी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल खुद को “गालियों की दुकान” बता चुके हैं, लेकिन अब “नकली आंसू” बहा रहे हैं। उन्होंने मणिपुर हिंसा, किसान आंदोलन और बिहार में अपराध जैसे मुद्दों पर बीजेपी की चुप्पी पर सवाल उठाए। तेजस्वी ने दावा किया कि यह विवाद विधानसभा चुनाव से पहले जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटाने की साजिश है।
Also Read : एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष पर बरसे छातापुर विधायक नीरज बबलू