Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को राघोपुर से नामांकन दाखिल करेंगे। वे लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ेंगे। नामांकन के बाद वे राजद और महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार शुरू करेंगे। संभावना है कि गुरुवार से उनका प्रचार कार्यक्रम शुरु हो जाएगा।
पार्टी नेताओं के अनुसार, तेजस्वी हर रोज कम से कम 15 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वे राजद के इकलौते ऐसे लोकप्रिय चेहरे हैं जो सहयोगी दलों में भी पसंद किए जाते हैं। महागठबंधन के सभी उम्मीदवार चाहते हैं कि तेजस्वी उनके क्षेत्र में सभाएं करें। प्रचार रणनीति ऐसी बनाई जा रही है कि तेजस्वी अधिक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वोट मांगें।
पहले चरण में व्यस्त प्रचार
बिहार में दोनों चरणों का नामांकन चल रहा है। पहले चरण के लिए 4 नवंबर और दूसरे के लिए 9 नवंबर तक प्रचार होगा। ऐसे में तेजस्वी एक दिन में 15 से ज्यादा सभाएं कर सकते हैं। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी उनके साथ सभाओं में शामिल हो सकते हैं।

पिछला रिकॉर्ड कायम
2020 चुनाव में तेजस्वी ने सबसे ज्यादा 263 जनसभाएं की थीं, जो रिकॉर्ड है। तब वे एक दिन में 16-18 सभाएं करते थे। कई बार शाम बाद हेलिकॉप्टर न उड़ पाने पर सड़क से पटना लौटे। उन्होंने दो बार ‘नौकरी संवाद’ भी किया, जो राजद कार्यालय से फेसबुक लाइव पर हुआ।
Also Read : झारखंड की जेलों में 1965 पद खाली, सरकार ने 1912 नए पदों का प्रस्ताव तैयार किया