Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है। अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ संभालेगी।
रवि किशन से लगातार मुलाकातें
तेज प्रताप यादव और बीजेपी सांसद व अभिनेता रवि किशन की मुलाकातें इन दिनों चर्चा में हैं। दो दिन के भीतर दोनों की दूसरी मुलाकात हुई। बैठक में रवि किशन ने तेज प्रताप को कुछ बातें कही और ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि “महादेव शंखनाद साथ में होगा।”राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि तेज प्रताप एनडीए में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने अभी इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया। सिर्फ इतना कहा कि “हम भी महादेव के भक्त हैं और वे भी।”
तेज प्रताप की नई पार्टी
पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा पार्टी से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप ने अपनी अलग पार्टी बनाई है। उन्होंने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और इस चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से मैदान में हैं।

Also Read : पंचायत राज विभाग में 1400 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन का आज अंतिम दिन
Also Read : ओएनजीसी में 2743 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

