Patna : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों मालदीव की यात्रा पर हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले तेज प्रताप ने समुद्र किनारे ध्यान करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वे समुद्र किनारे बने एक हट (कुटिया) के बाहर ध्यान मुद्रा में नजर आ रहे हैं, जिसमें पृष्ठभूमि में ‘ॐ नमः शिवाय’ का मंत्रोच्चार भी सुनाई दे रहा है.
View this post on Instagram
तेज प्रताप ने वीडियो के साथ एक गहरी और आत्ममंथन से भरी पोस्ट भी साझा की है. उन्होंने लिखा, “शांति जीवन में जरूरी चीज है. हम लगातार शांति खोजते हैं क्योंकि इसके बिना जीवन में अफरातफरी मच जाती है. ध्यान और आत्मचिंतन से हमें अपनी सोच और भावनाओं की गहरी समझ आती है. इससे अपार खुशी मिलती है और लगता है कि कुछ पूरा हुआ.”
बता दें कि तेज प्रताप को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से 14 मई को 17 मई से 23 मई तक विदेश यात्रा की अनुमति मिली थी, जिसके तहत वे एक सप्ताह के लिए मालदीव रवाना हुए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने खुद को आत्मचिंतन और मानसिक शांति के लिए समर्पित करने का दावा किया है.
राजनीतिक हलकों में तेज प्रताप की यह यात्रा और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई हैं, खासकर जब राज्य में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार वे इस बार समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट छोड़कर वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इससे पहले वे कई बार PM मोदी से देश की सेवा का अवसर देने की अपील भी कर चुके हैं.
Also Read : राहुल गांधी अब जून में करेंगे बिहार दौरा